Ajay Devgn started shooting for SS Rajamouli's 'RRR', co-starts Alia, Ram Charan | Oneindia Hindi

2020-01-22 1,900

Ajay Devgn has been trending incessantly on Twitter and the reason is that the actor started filming for SS Rajamouli's forthcoming film RRR, which also stars Alia Bhatt, Ram Charan And Jr NTR. On Tuesday, the makers of the film shared a picture of Ajay Devgn along with the film's director SS Rajamouli on Twitter. The duo can be seen happily posing for the camera in the picture. All of us are super charged and ecstatic to kick-start our schedule with Ajay Devgn ji today Welcome Sir, read the tweet shared by the official Twitter handle of RRR.

अजय देवगव ने अपनी 101वीं फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है...मंगलवार को अजय देवगन ने एस एस राजामौली की ट्रिपल आर की शूटिंग शुरू की...इस बात की जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी...अजय देवगन एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि वो राजामौली के साथ काम करके खासा खुश हैं...उन्होंने लिखा- एसएस राजामौली सर से मैं साल 2012 से जुड़ा हूं...हम तब से अब तक कई अलग-अलग मायनों में साथ आए हैं...लेकिन अब उनके साथ फिल्म ट्रिपल R में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है...बता दें कि 'बाहुबली' के बाद फ़िल्म ट्रिपल R एसएस राजामौली का अगला बड़ा प्रोजेक्ट है...ट्रिपल R की टीम ने फिल्म की 70 प्रतिशत से अधिक शूटिंग पूरी कर ली है...

#AjayDevgn #SSRajamouli #AliaBhatt #RRRMovie